हमीरपुर महोबा की सीमा पर स्थित खन्ना थाने में तैनात एक महिला सिपाही सहित उसका ड्राइवर हादसे का शिकार हुए। दोनों ही लोगों को खन्ना थाना पुलिस एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। जबकि ड्राइवर को ज़िला अस्पताल रेफर किया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों को इसकी सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से उतर कर नेशनल हाइवे पर आने के दौरान हुआ है। इस हादसे की शिकार हुई महिला पुलिसकर्मी निशि अग्निहोत्री झांसी में तैनात थी। अपने पुलिसकर्मी पति से मिलकर खन्ना थाने लौट रही थी। जिसके साथ उसका ड्राइवर बंटी भी था। जैसे ही इन लोगों की कार नेशनल हाईवे पर पहुंची। किसी अज्ञात डंपर ने टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने निशि अग्निहोत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके ड्राइवर बंटी का प्राथमिक इलाज कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।