Drishyamindia

महिला मरीज से डॉक्टर ने की छेड़छाड़:देवरिया में इलाज के दौरान की अश्लील हरकत, विरोध पर जान से मारने की धमकी

Advertisement

देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक द्वारा महिला मरीज के साथ की गई छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि एक फरवरी को वह पेट दर्द की शिकायत लेकर अपनी सास के साथ चौराहे स्थित क्लीनिक पहुंची थी। जांच के दौरान डॉक्टर संजय यादव ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। पीड़िता किसी तरह डॉक्टर के चंगुल से बाहर निकलकर अपनी सास के पास पहुंची और पूरी घटना बताई। जब सास ने इस बारे में डॉक्टर से पूछताछ की, तो उसने दोनों को जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर संजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरहज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राहुल सिंह के अनुसार, आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। हालांकि, अभी तक आरोपी फरार है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े