Drishyamindia

मां गंगा की भव्य आरती, वाराणसी सा नजारा:महादेव के लगे जयकारे, पूर्व विधायक बोले–गंगा के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं

पूर्व विधायक अजय कपूर के जन्मदिन पर अटल घाट गंगा बैराज में मां गंगा की दिव्य महा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती का वाराणसी अंदाज कानपुर के अटल घाट पर देखने को मिला। पूरे आरती के दौरान ‘हर हर महादेव’-‘बम बम भोले’ और ‘जय गंगा मैया’ के नारे गूंजते रहे। वेद मंत्रों से मां गंगा की स्तुति शाम चार बजे से ही अटल घाट पर सैकड़ों लोग मां गंगा की महा आरती के लिए एकत्रित होने लगे। पूर्व विधायक अजय कपूर, दादा नगर कोपरेटिव इस्टेट चेयरमैन विजय कपूर, विधायक अभिजीत सिंह सांगा के पहुंचने के बाद ब्राह्मणों ने स्वस्ति वाचन के साथ ही मां गंगा की वेद मंत्रों से स्तुति की। मां गंगा को नमन कर विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की गई। काशी की परंपरा को अपनाते हुए गंगा पूजन के बाद दिव्य ज्योति प्रज्जवलित की गई। गंगा आरती देखने और उसे अपने कैमरे में कैद करने के लिए लोगों में होड़ मची रही। घाट की सीढ़ियों से लेकर नावों तक में बैठकर लोग इस दृश्य को देखने के लिए मगन रहे। मां गंगा पवित्रता का प्रतीक आरती के बाद सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया। पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि मां गंगा के बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। मां गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मां गंगा को पवित्रता का प्रतीक और भारत की जीवनदायिनी माना जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े