Drishyamindia

मानस के संगीतमय पाठ से आनंद में डूबे संत-महंत,भक्त:मां आनंदमयी परिवार के भक्त कर रहे सस्वर अखंड पाठ,स्वामी विज्ञानानंद और योगेश भसीन आकर्षण के केंद्र

Advertisement

सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा राम चरित मानस 3 दिवसीय अखंड संगीतमय पाठ का आनंद छाया हुआ है। भक्तों के साथ संत-महंत भी इस महोत्सव के आनंद में डूबे दिख रहे हैं। समारोह में मुराबाबाद, कानपुर, वाराणसी और रायबरेली के 100 से ज्यादा भक्त मधुर सामूहिक पाठ कर रहे हैं।इस पाठ का आनंद लेने के लिए अयोध्या के प्रसिद्ध पीठों के महंत खुद पहुंच रहे हैं।कार्यक्रम के आयोजक और हनुमत निवास के महंत डाक्टर मिथिलेशनंदनी शरण के इस प्रयास की जमकर सराहना भी हो रही है। देश के सभी प्रमुख स्थलों काशी,मथुरा,वृंदावन,उज्जैन और नैमिषारण्य आदि स्थलों पर निरंतर पाठ मां आनंदमयी परिवार के भक्त पूरे देश में फैले हुए हैं। यह भक्त देश के सभी प्रमुख स्थलों काशी,मथुरा,वृंदावन,उज्जैन और नैमिषारण्य आदि स्थलों पर निरंतर राम चरित मानस 3 दिवसीय अखंड संगीतमय पाठ करते रहते हैं।इसी कड़ी में हनुमत निवास में यह कार्यक्रम हो रहा है।इस परिवार के सदस्य लगातार मानस के सरस्वर पाठ के कारण इस विधा में बेहद पारंगत हो चुके हैं। स्वामी विज्ञानानंद और आयकर के अधिवक्ता योगेश भीसीन का सस्वर पाठ बेहद आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समारोह में आयोध्या के संगीतज्ञ विनोद शरण,एमबी दास,रामनंदन दास और सिया लाडली शरण भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।समारोह के दूसरे दिन दशरथ महल के महंत विंदुगद्याचार्य स्वामी देवेंद्रपस्रादाचार्य,जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण,लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण,हनुमत निवास के महंत अवध किशोर शरण आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खुद एक घंटे तक मानस का पाठ कर चुके हैं। समारोह में कार्यक्रम के आयोजक सीएल गुप्ता मुरादाबाद और आचार्य कुमार गौरव शुक्त ने महंतों को अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया।हनुमत निवास के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि 22 नवंबर को सुबह 10 बजे श्रीराम राज्याभिषेक और शिव स्तुति दोपहर 3 बजे, पाठ विश्रााम और प्रवचन शाम 7 बजे के बाद आरती और प्रसाद शाम आठ बजे होगा। कानपुर निवासी प्रसिद्ध वकील योगेश भसीन जो कार्यक्रम के समन्वयक और प्रमुख गायक उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक मुरादाबाद के रामभक्त सीएल गुप्ता और उनके परिवार की शिखा गुप्ता और राघव गुप्ता हैं। शिखा गुप्ता एवं राघव गुप्ता जी के संकल्प तथा सीएल गुप्ता परिवार के सद्भाव से यह अनवरत क्रम एक दशक से अधिक समय से प्रचलित है। कानपुर निवासी प्रसिद्ध वकील योगेश भसीन जो कार्यक्रम के समन्वयक और प्रमुख गायक हैं।रायबरेली के स्वामी विज्ञानानंद महाराज और मनोज मिश्र अपनी टीम के साथ पाठ कर रहे हैं। इसके अलावा आगरा के योगेश शर्मा और मुरैना के राजेश ठाकुर के साथ देश के प्रसिद्ध गायक भोला तिवारी वाराणसी भी राम चरित मानस के सस्वर गायन कर रहे हैं। हम हम आपको तस्वीरों के जरिए श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ को दिखाते हैं….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े