Drishyamindia

मामूली विवाद में बच्चे को मारा थप्पड़:कानपुर में पड़ोसी महिला की करतूत, मां को परिवार समेत जान से मारने की दी धमकी

Advertisement

कानपुर के कल्याणपुर में महिला पड़ोसियों में बच्चे के साथ मारपीट को लेकर विवाद हो गया। एक महिला ने दूसरी महिला के बेटे को थप्पड़ मार दिया। जब मां ने इसका विरोध किया तो पड़ोसी महिला उसके पति और चार अज्ञात लोगों ने आकर घर के बाहर उसे गंदी गंदी गालिया देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है पुलिस के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। सत्यम विहार आवास विकास निवासी श्रद्धा शुक्ला ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है। उनके मुताबिक उनके दोनों बच्चे गली में खेल रहे थे। यह बात उनके पड़ोस में रहने वाली महिला को अच्छी नहीं लगी। गुरुवार को वह अपने घर से निकली और श्रद्धा के बेटे को थप्पड़ मार दिया। इस पर श्रद्धा ने पड़ोस में रहने वाली महिला का विरोध किया। उसने महिला से कहा कि बच्चे हैं अगर वो नहीं खेलेंगे तो कौन खेलेगा। श्रद्धा के मुताबिक वो बच्चों के लेकर घर चली आई। महिला ने घर के बाहर की गाली गलौज श्रद्धा के वापस घर आने के बाद पड़ोसी महिला, उसका पति और तीन- चार अज्ञात लोग उसके घर के बाहर पहुंच गई। उन्होंने श्रद्धा के घर के बाहर खड़े होकर गालियां दी। इतना ही नहीं उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने श्रद्धा को धमकी दी कि अगर वो अपने परिवार की सलामती चाहती है तो मोहल्ले को छोड़कर चली जाए। नहीं तो अंजाम सबको भुगतना पड़ेगा। कल्याणपुर इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। बच्चे को एक महिला द्वारा थप्पड़ मारने की बात सामने आई है। झगड़े की मूल वजह क्या है उसे लेकर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े