Drishyamindia

मायावती बोलीं-दलित वोट के लिए संसद में धक्का-मुक्की:कांग्रेस ने बाबा साहेब का नाम मिटाने की कोशिश की, अमित शाह माफी मांगें

Advertisement

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में कहा- संसद में दलित वोटों के लिए धक्का-मुक्की चल रही है। अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे अंबेडकर का अपमान हुआ। हमारी पार्टी का मानना है कि अमित शाह को अपना बयान वापस लेना चाहिए। माफी मांगनी चाहिए। मायावती ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। कहा- कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब का अपमान करती आई है। कांग्रेस ने संविधान से बाबा साहेब का नाम मिटाने की कोशिश की। बाबा साहेब के मिशन को कांशीराम जी ने पूरा किया और आगे बढ़ाया। मायावती की बड़ी बातें पढ़िए-
1. कांग्रेस शाह के बयान से दलितों को लुभाने में लगी
यूपी में 4 बार बसपा की सरकार रही। उस दौरान बाबा साहेब के सम्मान में अनेक पार्क और प्रतिमाएं बनाई गईं। उनके नाम पर तमाम योजनाएं शुरू की गईं। हमारे द्वारा किए गए कार्यों से कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ी है। कांग्रेस यह कोशिश कर रही है कि अमित शाह के बयान पर दलितों को लुभाया जाए। लेकिन बाबा साहेब ने कहा है कि दलितों को ऐसी पार्टियों से सावधान रहना चाहिए। यह वही कांग्रेस है, जिसने दलितों द्वारा बनाए गए कानूनो को लागू नहीं होने दिया। 2. भाजपा दलितों के साथ छलावा करती है
इस सब मामलों में बीजेपी भी पीछे नहीं है। दलित वोटों को लुभाने के लिए बीजेपी अलग-अलग तरीके अपना रही है। ये लोग दिल से बाबा साहेब का सम्मान नहीं करते, बल्कि सिर्फ छलावा करते हैं। दलितों को इनसे सावधान रहना चाहिए। 3. कांग्रेस-सपा ईमानदारी से काम करती, तो ऐसा हाल न होता
दलितों के वोटों के लिए संसद में जो राजनीति चल रही है, उसमें धक्का-मुक्की हो रही है। ये लोग संविधान की बात तो करते हैं, लेकिन संविधान को नहीं मानते। अगर कांग्रेस और सपा ईमानदारी से काम करती, तो आज इन पार्टियों का ऐसा बुरा हाल नहीं होता। 4. दलित पर राजनीति नहीं चलेगी
केवल बसपा ही है, जो दलितों के लिए सही मायने में काम करती आई है। दलित इन पार्टियों के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। संसद में जो राजनीति चल रही है, उससे लोग भ्रमित नहीं होंगे? दलितों को इससे बचना चाहिए। इन पार्टियों को मेरी चेतावनी है कि दलित पर राजनीति नहीं चलेगी। अगर आप ऐसा करते हैं, तो पूरे देश में हम आपका विरोध करेंगे। ———————– मायावती से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- मायावती वन नेशन वन इलेक्शन पर भाजपा के साथ, कहा- संविधान को सत्ताधारी पार्टियों ने फेल किया बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- अगर बीजेपी अगले दो से तीन दिन के अंदर एक देश एक चुनाव का बिल लाती है तो बसपा उसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा- संसद में काफी गरमा-गरम चर्चा चल रही है, लेकिन यह चर्चा तब सार्थक है जब जरूरतमंद और सही लोगों को उनका अधिकार मिले। मायावती ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर संसद में चल रही चर्चा पर यह बातें कहीं। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े