मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव में पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट और 2 लोगों को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य उर्फ रामू, वंश उर्फ पीके, बादल, मोहन और शेलू शर्मा शामिल हैं। घटना में मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव निवासी प्रियांशु पुत्र रविंद्र मलिक एफआईटी कॉलेज का छात्र है। पिता खेती करते हैं। शुक्रवार दोपहर को प्रियांशु आमिर की परचून की दुकान से सामान लेने गया था। इसी बीच वहां गांव का रितिक, काला, मोवन, कलिराम उर्फ रामू और दो-तीन अन्य युवक पहुंच गए। रितिक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। प्रियांशु जान बचाने के लिए आमिर की परचून की दुकान में घुस गया। आमिर ने मारपीट कर विरोध किया तो कलीराम और उसके साथियों ने गोलियां चला दी। गोली आमिर और उसके भतीजे अयान के पैर में लग गई। गोलीबारी से चारों तरफ भगदड़ मच गई। गांव के लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 महीने पहले घर पर किया था हमला प्रियांशु मलिक के बाबा धर्मवीर ने बताया था कि 7 महीने पहले भी आराेपियों ने उनके घर पर हमला किया था। रिपोर्ट दर्ज हुई थी लेकिन एसएसआई ईलम सिंह ने दोनों पक्षों में फैसला करा दिया था। प्रियांशु ने बिजलीघर में जेई पर चलाई थी गोली इंचौली पुलिस के मुताबिक प्रियांशु आपराधिक किस्म का है। 30 अक्टूबर को सैनी बिजलीघर के जेई राजपाल लाइनमैन महेश, गौरव, राजपाल के साथ पबला गांव में चल रहे कोल्हू पर छापा मारा था। धर्मवीर सिंह के ट्यूबवेल के कनेक्शन पर कोल्हू की मोटर चलाई जा रही थी। जेई उसकी वीडियो बनाने लगे तो उनकी धर्मवीर सिंह से कहासुनी हो गई। जेई बिजलीघर चले गए। इसके प्रियांशु ने अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर जेई राजपाल पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने प्रियांशु को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अभी हाल ही में वह जमानत पर आया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दी जा रही दबिश इंचौली थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में आदित्य उर्फ रामू पुत्र योगेन्द्र निवासी ग्राम पबला थाना इंचौली मेरठ उम्र 19 वर्ष, वंश उर्फ पीके पुत्र मुखिया उर्फ मुकेश निवासी ग्राम पबला इंचौली मेरठ उम्र 18 वर्ष, बादल पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम जलालपुर थाना इंचौली मेरठ उम्र 18 वर्ष, मोहन पुत्र विक्रम निवासी ग्राम पबला इंचौली मेरठ उम्र 18 वर्ष और शेलू शर्मा पुत्र विपिन शर्मा निवासी ग्राम बहचौला थाना इंचौली मेरठ उम्र 18 वर्ष शामिल हैं। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।