Drishyamindia

मिट्टी खोदने की शिकायत पर पहुंची पुलिस:बुलंदशहर में किसान ने दिखाई परमिशन, भाकियू टिकैट गुट ने कोतवाल से मिलकर बताई स्थिति

Advertisement

बुलंदशहर के गुलावठी में खनन माफियाओं पर प्रशासन की नजर टेढ़ी देखते हुए पुलिस भी सतर्क है। इसी कड़ी में जब गुलावठी पुलिस को गांव सधारनपुर में मिट्टी खोदने की शिकायत मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंचकर मिट्टी खोदने के मामले की जांच की, जिस पर संबंधित किसान ने अपने खेत से जब प्रशासन को मिट्टी खोदने की परमिशन दिखाई तो पुलिस वापस आ गई। इस मामले में आज किसान यूनियन (टिकैट गुट) से संबंधित एक प्रतिनिधि मंडल संबंधित किसान के साथ कोतवाली पहुंचा और कोतवाल को परमिशन दिखाने के साथ-साथ संबंधित किसान ने अपना दुखड़ा भी सुनाया। कोतवाल सुनीता मलिक तत्परता से और विवेकपूर्ण निर्णय ना लेतीं तो ये मामला प्रशासन के मुसीबत का रूप भी ले सकता था। किसान ने बताई पीड़ा
किसान ने पुलिस को बताया कि उसका खेत आसपास से लगे खेतों से लगभग दो-तीन फुट ऊंचा है, जिस कारण वो अपने खेत पर जुताई-बुबाई तक नहीं कर पा रहा है और खेत में ऊपज न होने के कारण लगातार शोचनीय स्थिति होती जा रही है। परमिशन देख कोतवाल सुनीता मलिक ने प्रतिनिधिमंडल को संतुष्ट कर वापस भेज दिया। किसान का कहना है कि खेत नीचा होने पर अब वो अपने खेत में जुताई-बुवाई कर ऊपज पैदा कर सकेगा। इसके लिए उसने प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े