Drishyamindia

मिर्जापुर में एक पशु तस्कर गिरफ्तार:16 गोवंशों को कराया गया मुक्त, तस्करी के लिए जंगल के रास्ते ले जा रहा था

Advertisement

मिर्जापुर के थाना राजगढ़ पुलिस ने सेमरी जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 गोवंशों को क्रूरता से मारपीट कर वध के लिए ले जाते हुए शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान वकील पुत्र शिरावती, निवासी ग्राम विशनपुर, थाना मड़िहान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद में गो-तस्करी पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में राजगढ़ पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर इस तस्करी को नाकाम किया। पुलिस ने आरोपी को जंगल से पकड़ा, जहां वह गोवंश को वध के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामकिशोर, उपनिरीक्षक रामजी यादव और उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद पाण्डेय की टीम शामिल रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े