Drishyamindia

मिर्जापुर में ट्रक ने तीन युवको को कुचला:दो चचेरे भाइयों समेत तीनों की मौत, परिजनों ने कपड़ों से की पहचान

मिर्जापुर में ट्रक ने दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों को कुच दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना रात करीब 2 बजे की है। गश्त पर निकली पुलिस को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर उसरा गांव के पास तीन क्षत-विक्षत शव मिले। मरने वाले दो युवकों की पहचान मुसेपुर गांव निवासी शिव पूजन (22), विकास (20) और नन्हें प्रजापति (21) के रूप में हुई है। दोनों शिव पूजन (22) और विकास (20) दोनों भाई हैं, दोनों गिट्टी उतारने का काम करने गए थे। 3 तस्वीरें देखिए… परिजनों ने कपड़ों और हाथ-पैर देखकर शिव पूजन और विकास की पहचान की। शिव पूजन दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। विकास दो भाइयों में छोटा था। सीओ मंजरी राव शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चेकिंग से बचने को भागे ओवरलोड ट्रक, तीन मजदूरों को रौंदा
बता दें की खनन विभाग और आरटीओ की चेकिंग की सूचना मिलते ही ओवरलोड ट्रकों में भगदड़ मच गई। दूसरे चालकों से संकेत मिलने पर वाहन बेतहाशा दौड़ने लगे। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने सड़क किनारे पैदल घर लौट रहे तीनों को कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। चाचा बोले- सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तेज रफ्तार ने निगल लिया
शिवपूजन के चाचा शिवमूरत ने बताया कि तीनों युवक मेहनत-मजदूरी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की ओर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने उन्हें ओवरटेक करने के दौरान रौंद दिया। 6 डंपर सीज, कई वाहनों का ऑनलाइन चालान
आरटीओ और खनन विभाग की चेकिंग में बीती रात 6 डंपर सीज किए गए, जबकि नियम तोड़कर भाग रहे अन्य ओवरलोड वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि तीनों युवकों की मौत के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा न किया जाए और गश्त के दौरान इस पर विशेष नजर रखी जाए। ये खबर भी पढ़ेंः- पड़ोसी के घर मिला लापता मासूम का शव: हापुड़ में दो दिन पहले खेलते समय गायब, तीन आरोपी गिरफ्तार; मोहल्ले में पुलिस तैनात हापुड़ में आठ साल के बच्चे का शव पड़ोसी के छत पर मिला। मासूम दो दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था। पीड़ित पिता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी है। घटना गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला सेगे वाले की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े