Drishyamindia

मिर्जापुर में शीतलहरी के बीच प्रशासन की तैयारी:अधिकारियों ने रैन बसेरे और अलाव व्यवस्था का किया निरीक्षण

Advertisement

मिर्जापुर। जिले में शीतलहरी और कड़ाके की ठंड के बीच सरकारी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला और एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने शनिवार की रात नगर क्षेत्र में निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था का जायजा लिया। रैन बसेरों में निराश्रितों को भेजा गया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क पर निराश्रित व्यक्तियों की पहचान की और उन्हें शहर के विभिन्न रैन बसेरों में भेजा। घंटाघर और रोडवेज परिसर में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरों में इन व्यक्तियों को ठंड से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। ठंड से बचने के लिए विंध्याचल, रोडवेज परिसर और घंटाघर में रैन बसेरे बनाए गए हैं, जहां लोग रात का समय सुरक्षित और गर्माहट के साथ बिता सकते हैं। साथ ही नगर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है। गद्दे, तकिये और कम्बल की व्यवस्था का निर्देश निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरों में गद्दा, तकिया, रजाई और कम्बल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही समुचित प्रबंधन के लिए भी जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।मिर्जापुर में प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर महसूस किया जा रहा है। शनिवार को जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे ठंडी हवा के झोंके आम जन के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े