मिर्जापुर में सड़क पर दौड़ रहे ऑटो एवं ई-रिक्शा के खिलाफ कागज दुरुस्त कराने की अवधि समाप्त होने पर यातायात पुलिस ने आरटीओ के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान फिटनेस फेल, बिना रजिस्टर्ड दौड़ रहे 25 ऑटो, ई-रिक्शा वाहनों पर सीज की कार्रवाई की गयी। आरटीओ, जिला पुलिस और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने शीतला मन्दिर तिराहे पर अभियान चलाया। आस-पास के क्षेत्र में फिटनेस फेल बिना रजिस्ट्रेशन सड़क पर दौड़ रहे 25 ऑटो और ई-रिक्शा वाहनों को सीज किया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलाने के लिए शासन के निर्देश पर अभियान चलाया गया। बिना रजिस्टर्ड वाहन, फिटनेस फेल वाहन और नाबालिक द्वारा वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए समय दिया गया था । इसके लिए ऑटो ई-रिक्शा संचालकों को 15 दिसंबर तक अपने वाहन संबंधित दस्तावेजों को ठीक कराने व रजिस्टर्ड कराने के सम्बन्ध में कहा गया था। तय समय बीत जाने के बाद बुधवार को टीम सड़क पर उतरी। कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। वाहनों के चालकों को जल्द से जल्द वाहन रजिस्टर्ड कराने और संबंधित सभी दस्तावेजों को पूर्ण कराने को कहा गया। इसके साथ ही कहा कि वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही चालक अपने वाहन का संचालन करें। ऑटो ई-रिक्शा संचालकों को निर्देशित किया कि अपने ऑटो ई-रिक्शा के रुट निर्धारण के लिए यातायात शाखा में प्रार्थना पत्र 20 दिसंबर तक अवश्य जमा करा दें। जिससे ऑटो, ई-रिक्शा कलर कोडिंग व नंबरिंग कर रुट का निर्धारण किया जा सके । एक ही मार्ग पर वाहन न फेरा लगा सकें। शहर क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने के लिए रूट निर्धारण किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात विवेक चावला, यातायात प्रभारी विपिन कुमार पाण्डेय, एआरटीओ एस.पी. सिंह, विजय प्रकाश पीटीओ महेन्द्र पाण्डेय , कन्हैया प्रसाद गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा टीम के साथ मौजूद रहे।