अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। यह मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) में होगी। उपचुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा? इसके रुझान सुबह 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे। अखिलेश यादव अपनी साख बचा पाएंगे या योगी की मेहनत रंग लाएगी, दोपहर 12 बजे तक साफ हो जाएगा। यूपी में अयोध्या की एकमात्र उपचुनाव वाली इस सीट पर देशभर की नजर है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट BJP को हराकर अवधेश प्रसाद ने सभी काे चौंकाया। अखिलेश यादव ने विजेता सांसद अवधेश प्रसाद को उत्तर प्रदेश से संसद तक में अपनी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा बनाया था। कैंडिडेट की बात करें तो सपा ने अपने पोस्टर बॉय अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को मैदान में उतारा, जबकि भाजपा ने नए चेहरे चंद्रभानु पर दांव लगाया। दोनों दलित वर्ग के पासी समाज से आते हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव के रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot20250208011946google_1738957838-2U4pu9-300x300.png)