मुज़फ़्फ़रनगर में ‘दैनिक भास्कर’ द्वारा अवैध मिट्टी खनन की खबरों को प्रमुखता से चलाए जाने का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद प्रशासन ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसडीएम सदर निकिता शर्मा और खनन अधिकारी आशुतोष सिंह ने संयुक्त रूप से शेरपुर इलाके में चल रहे अवैध खनन पर छापेमारी की। इस छापेमारी में टीम ने तीन डंपर पकड़े, जो अवैध खनन में शामिल थे। इन डंपरों को पकड़कर चौकी में खड़ा कर दिया गया। जौली रोड पर कार्रवाई
जौली रोड परसालों से चल रहे अवैध खनन पर भी प्रशासन ने कार्रवाई का कड़ा डंडा चलाया। टीम ने अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रही दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ीं। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में भय का माहौल बन गया है। अवैध खनन का काला कारोबार
मुज़फ़्फ़रनगर में अवैध खनन का काला कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। जौली रोड पर दिन-रात मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था। खनन माफियाओं ने जेसीबी मशीन से धरती का सीना फाड़कर इलाके के कई खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए थे। प्रशासन की सख्ती
प्रभावी कार्रवाई न होने की वजह से इलाके में कई खनन माफिया पनप चुके थे। लेकिन अब प्रशासन की इस कार्रवाई से इन माफियाओं को कड़ा संदेश मिल रहा है। प्रशासन की इस सख्ती ने अवैध खनन पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रशासन का संदेश
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। एसडीएम निकिता शर्मा ने कहा कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस सख्ती से इलाके में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।