Drishyamindia

मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में मारपीट:कई लोग घायल, बाइक की साइड लगने से हुआ विवाद, दोनों पक्षों से तहरीर, NCR दर्ज

Advertisement

मुजफ्फरनगर के लद्दावाला मोहल्ले में बुधवार शाम बाइक की साइड लगने पर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष का कहना है कि दूसरे समुदाय के युवकों ने अचानक हमला बोलते हुए लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। झगड़े में दोनों तरफ से कई लोग घायल हुए हैं। मामले की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एनसीआर (नॉन-कॉग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी। इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब ऐसा विवाद हुआ हो। इससे पहले भी इन युवकों पर शराब के नशे में मारपीट का आरोप लग चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े