Drishyamindia

मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में मारपीट, VIDEO:तीन प्रधानों की मौजूदगी में चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, कई लोग घायल

मुजफ्फरनगर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। मामला उस समय भड़क उठा जब ससुराल में लड़की को परेशान किए जाने की शिकायत पर तीन-तीन ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में समझौता चल रहा था। इसी दौरान बात बिगड़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट का वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सामने आया है। तीन ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में भड़का विवाद जानकारी के अनुसार, पलड़ी गांव की एक बेटी की शादी खतौला गांव में हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए लड़की को परेशान करने का आरोप लग रहा था। इस मामले को सुलझाने के लिए शनिवार को पलड़ी गांव में तीन-तीन ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन बात बनने की बजाय बिगड़ गई। बिचौलिए पक्ष और लड़की के पक्ष के लोगों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर खूनी संघर्ष में बदल गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना का पूरा वाकया पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। शाहपुर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े