मुजफ्फरनगर जिले में अल-सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने पशु चोरी के एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ थाना छपार क्षेत्र में तेजलहेड़ा से बसेड़ा मार्ग पर हुई। पुलिस ने मौके से चोरी की गई भैंस, एक तमंचा और एक मोबाइल फोन बरामद किया। अलाव पर ताप रहा था बदमाश
सीओ सदर के मुताबिक, ‘आज सुबह थाना छपार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिजौपुरा से चोरी की गई भैंस को एक व्यक्ति ने तेजलहेड़ा से बसेड़ा मार्ग पर रजवाहा की पटरी पर बांध रखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि आग जल रही थी और आरोपी वहीं मौजूद था। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने का आदेश दिया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।’ मेरठ निवासी है बदमाश
घायल आरोपी का नाम इसरार उर्फ छंगा है, जो मेरठ के लावड़ गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इसरार के पास से एक तमंचा, दो जिंदा और दो खाली कारतूस, एक की-पेड मोबाइल और चोरी की गई भैंस बरामद की गई है। आपराधिक इतिहास
इसरार के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं। वह मेरठ के थाना दौराला, थाना इंचौली और थाना ब्रहमपुरी में भी वांछित था। पुलिस की तत्परता
मुजफ्फरनगर पुलिस ने पशु चोरी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति और क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत इसरार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।