Drishyamindia

मुजफ्फरनगर में बारिश से छत गिरी, युवक की मौत:एसडीएम ने की जांच, पीड़ित परिवार को मुआवजे का दिया भरोसा

Advertisement

मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के जौला गांव में शुक्रवार को हुई भीषण बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इस बारिश के दौरान जौला गांव में एक घेर की छत गिर जाने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 30 वर्षीय तसव्वुर की मौत हो गई, जबकि एक और पशुवंश समेत तीन भैंसें घायल हो गईं। इस घटना ने तसव्वुर के परिवार में कोहराम मचा दिया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। तसव्वुर की मौत से उनके परिवार में दुख की लहर फैल गई है। तसव्वुर के परिवार के सदस्य इस दुर्घटना से बेहद दुखी हैं और उनके घर में शोक का माहौल है। तसव्वुर की अचानक मौत से उनके दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर एसडीएम और पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार भारती मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण घेर की छत कमजोर हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम राजकुमार भारती ने बताया कि प्रशासन इस मामले की पूरी जांच करेगा और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के कारण होने वाले ऐसे हादसों से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बारिश को देखते हुए ऐसे हादसों से बचने हेतु उचित प्रबंध करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े