मुजफ्फरनगर में रविवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से सिसौली में बैठक की गई। इस दौरान गौतमबुद्धनगर से आए संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेताओं ने शहरीकरण और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया। खासतौर पर नोएडा जेवर एयरपोर्ट के पास शहरीकरण और 10% आवासीय भूखंड आवंटन को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर चर्चा हुई। गौतमबुद्धनगर में चल रहे भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन में कई किसान नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है। आज इस मुद्दे को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से मिलकर किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। बैठक के बाद चौधरी नरेश टिकैत ने सभी नेताओं को आश्वस्त किया कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, चौधरी राकेश टिकैत ने एक बयान में कहा कि यदि 23 दिसंबर तक गिरफ्तार किसानों और नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो सिसौली में आगामी 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर विशेष मासिक पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे की आंदोलन की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। राकेश टिकैत ने यह भी बताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आगामी पंचायत गौतमबुद्धनगर में होगी और यदि फिर भी कोई समाधान नहीं निकलता तो थाने घेरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के अनिल तालान, भारतीय किसान यूनियन सम्पूर्ण के पवन तेवतिया, भारतीय किसान यूनियन अखण्ड भारत के महेश कसाना और भारतीय किसान मंच के सुधीर चौहान सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।