Drishyamindia

मुजफ्फरनगर में मौसम ने मारी पलटी:पारा 9 डिग्री तक गिरा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; धुंध से विजिबिलिटी 8 किमी तक सीमित

मुजफ्फरनगर। जिले में मौसम ने रविवार को अचानक करवट बदल ली है। न्यूनतम तापमान गिरकर 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है। ठंडी हवाओं और हल्की धुंध की वजह से सुबह-सुबह लोगों को जबरदस्त ठंड का एहसास हुआ। हवा की स्पीड बढ़ी मौसम विभाग के अनुसार, आज हवाओं की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई, जबकि झोंकों की रफ्तार 19 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई है। हालांकि दिन में हवा के झौंकों की स्पीड 30 किमी तक पहुंच सकती है। रविवार सुबह के समय विजिबिलिटी महज 8 किमी तक सीमित रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। दिनभर आसमान में हल्की धुंध बनी रहने की संभावना है, जिसके कारण धूप भी धुंधली ही निकलेगी। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा पारे में गिरावट और सर्द हवाओं के कारण लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़ों में लिपटने के लिए मजबूर होना पड़ा। सुबह और रात के वक्त ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है, जबकि दोपहर में हल्की धूप राहत दे सकती है। अगले 3 दिनों का अनुमानित तापमान सोमवार: न्यूनतम 9°C, अधिकतम 24°C मंगलवार: न्यूनतम 10°C, अधिकतम 25°C बुधवार: न्यूनतम 11°C, अधिकतम 26°C मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहेगा, जबकि सुबह और रात में ठंड बरकरार रहेगी। हवाओं की गति भी बढ़ सकती है, जिससे ठिठुरन का असर जारी रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े