शहर कोतवाली इलाके के गौशाला नदी रोड स्थित कारोबारी सुनील अरोरा के घर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने चंद ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और घर की ऊपरी मंजिल को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आग की इस भयावह घटना ने पूरे परिवार को सकते में डाल दिया। आग लगने के बाद परिवार के सदस्यों ने इसे बुझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें घर से बाहर भागना पड़ा। परिवार के मुताबिक, आग ने ऊपरी मंजिल पर बने सभी कमरों के सामान को जलाकर राख कर दिया। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की बौछारों से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुनील अरोरा का परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। कारोबारी का टाउन हॉल पर जनरल स्टोर और उनके बेटे तनुज अरोरा की मोबाइल एसेसरीज की दुकान है। ‘लाखों का सामान जलकर राख’
तनुज अरोरा ने बताया, “आग में बैड, अलमारी, जरूरी दस्तावेज और लाखों का अन्य सामान जल गया। हादसे के वक्त कमरे में कोई नहीं था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।” इस घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं।