Drishyamindia

मुठभेड़ में ‘खूनी मच्छर’ गिरफ्तार:मुज़फ़्फ़रनगर में गन्ने के खेत में छिपा बैठा था, पुलिस ने पैर में गोली दागकर दबोचा

मुज़फ़्फ़रनगर में दो दिन पहले बुढ़ाना कोतवाली इलाके के शाहडब्बर गांव में अमित नामक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। बीती रात पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर क़त्ल के फ़रार आरोपी छविंद्र उर्फ मच्छर पुत्र दलमीरा निवासी शाहडब्बर को भासना शुगर मिल के पीछे घेर लिया। गन्ने के खेत में छिपा था आरोपी आरोपी छविंद्र उर्फ मच्छर बसी गेट के पास मिल के पीछे एक गन्ने के खेत में छिपा हुआ था। खुद को चारों तरफ से घिरता हुआ देख छविंद्र ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया, जिससे एक गोली बदमाश छविंद्र उर्फ मच्छर के पैर में जा लगी। गोली लगने से घायल छविंद्र ज़मीन पर गिर गया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। हथियार एवं आला क़त्ल बरामद पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और एक पिट्ठू बैग, जिसमें आलाकत्ल छुरी थी, बरामद करने का दावा किया है। कहासुनी बनी हत्या का कारण आपको बता दें कि 19 फरवरी की रात आरोपी छविंद्र उर्फ मच्छर ने अपने ही कुनबे के अमित की शमशान घाट के पास गर्दन रेतकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। हत्या के पीछे कुनबे में लड़की की शादी वाले घर में दोनों के बीच हुई कहासुनी थी, जिसके बाद अपने घर लौट रहे अमित की हत्या की गई। 20 फरवरी की सुबह अमित की लाश गोबर पर लहूलुहान हालत में पड़ी मिली थी। अधिकारी मौके पर पहुंचे बुढ़ाना पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि सूचना पर एसपी देहात आदित्य बंसल भी मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े