Drishyamindia

मुन्नाभाई पर धोखाधड़ी-फर्जी दस्तावेज बनाने की FIR:सुल्तानपुर में CTET एग्जाम में पकड़े गए आरोपी ने कहा- मुझे पैसो की जरुरत थी इसलिए लिया 60 में सौदा

Advertisement

गाजीपुर जिले के मुन्ना भाई को 60 हजार रुपए में सौदा करके दूसरे के स्थान पर CTET की परीक्षा देना महंगा पड़ गया है। सुल्तानपुर के कोतवाली नगर में आरोपी पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने, उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आज (सोमवार) को उसे जेल भेजा जाएगा। रविवार को कोतवाली नगर पुलिस ने शहर के गोपाल पब्लिक स्कूल से गिरफ्तार किया था। गोपाल पब्लिक स्कूल में रविवार को प्रथम पाली में CTET परीक्षा चल रही थी। तभी टेक्निकल टीम जांच को पहुंची। पेपर देते छात्रों को चेक करती हुई टीम जब प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा नाम के छात्र के कागजात को चेक करने लगी तो टीम को संदेह हुआ। उलट पलटकर जांच टीम ने पैन कार्ड को गंभीरता पूर्वक चेक किया। अंततः जांच टीम ने जांच में पाया कि पैन कार्ड फर्जी तैयार किया गया है। प्रयागराज में रहता है आरोपी
जांच टीम उक्त युवक और पैन कार्ड को लेकर प्रिंसिपल रूम में गई और कड़ाई से पूछताछ किया। जहां पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मेरा नाम गौरव कुमार सिंह पुत्र झारखंडे सिंह है। मैं मूल रूप से गाजीपुर जिले के शादीयाबाद थाना अंतर्गत इंद्रपुर छीड़ी का निवासी हूं और वर्तमान में प्रयागराज के तेलीयरगंज में रहता हूं। उसने जांच टीम को बताया कि प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के मैं सम्पर्क में आया। मुझे पैसे की बहुत जरूरत थी, इसलिए मैंने प्रकाश से 60 हजार में पेपर देने का सौदा किया। मुझसे गलती हो गई मुझे माफ़ कर दीजिये। फर्जी पैन कार्ड से हुई पकड़
उसे फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ा गया है। वो फर्जी कार्ड से स्कूल के अंदर पहुंचा था और परीक्षा दे रहा था। इस बीच तकनीकी टीम पहुंची जिसने उसे पकड़ लिया। उसने टीम को बताया कि आदित्य से 60 हजार में ठेका लेकर वो परीक्षा देने आया था। उसने ये भी बताया कि मुझे पैसे की बहुत जरूरत थी इसलिए ऐसा किया अब मुझे माफ़ कर दे। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर हुआ मुकदमा
हालांकि केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस बुलाकर मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले किया। जहां से उसे कोतवाली नगर लाया गया। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि केंद्र व्यस्थापक रजनीश श्रीवास्तव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी को आज जेल भेजा जाएगा। ….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े