Drishyamindia

मुरादाबाद जाम से जूझा तो SSP खुद सड़क पर उतरे:सड़कों पर पार्क 100 से ज्यादा वाहन सीज,दुकानदारों को वार्निंग; रोडवेज से जामा मस्जिद तक एक्शन

Advertisement

मुरादाबाद जाम की चपेट में आया और मातहत हालात नहीं संभाल सके तो मुरादाबाद के पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल खुद ही हाथ में डंडा लेकर सड़क पर उतर पड़े। SSP ने रोडवेज से लेकर प्रिंस रोड होते हुए जामा मस्जिद चौराहे से आगे तक करीब 3 किमी तक पैदल चलकर जाम खुलवाया। इस दौरान एसएसपी ने सड़कों पर पार्क किए गए 100 से अधिक वाहनों को सीज करा दिया। दुकानों को सड़क तक फैलाए मिले दुकानदारों को भी कप्तान ने कड़ी कार्रवाई की वार्निंग दी है।
दरअसल रामपुर रोड पर कटघर में रामगंगा नदी पर बने पुल को मरम्मत के लिए 2 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। मुरादाबाद को रामपुर रोड से कनेक्ट करने के लिए रामगंगा नदी पर बना ये इकलौता पुल था। इसके बंद होने की वजह से पुलिस को डायवर्जन स्कीम लागू करनी पड़ी है। रामपुर और काशीपुर की दिशा से आने वाला ज्यादातर ट्रैफिक इस समय काशीपुर तिराहे से जामा मस्जिद पुल से होते हुए शहर में दाखिल हो रहा है। पहले देखिए 3 तस्वीरें कप्तान को सड़क पर देख दौड़े पुलिस वाले इसकी वजह से इस इलाके में जामा मस्जिद चौराहे से लेकर इंदिरा चौक, गलशहीद चौक और प्रिंस रोड पर पूरा-पूरा दिन भीषण जाम लग रहा है। लगातार मिल रही जाम की शिकायतों को जब मातहत दूर न कर सके तो एसएसपी सतपाल अंतिल खुद ही सड़क पर उतर पड़े। उन्होंने अपनी गाड़ी रोडवेज के पास ही छोड़ी। इसके बाद वो पैदल की अधीनस्थों के साथ प्रिंस रोड की ओर बढ़े। SSP को पैदल सड़क पर जाता देख मातहतों में भी खलबली मच गई। तुरंत ही आसपास के थानों की पुलिस भी हरकत मे आ गई। कप्तान ने चड्‌ढा मोड़ से एक्शन शुरू किया। इसके बाद प्रिंस रोड से आगे वाजिद नगर, भूड़ा का चौराहा, गलशहीद चौक, इंदिरा चौक होते हुए जामा मस्जिद चौराहे तक पहुंचे। इस दौरान सड़कों पर जो भी वाहन खड़े दिखे, उन्हें सीज करा दिया। दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दुकान का सामान दुकान से बाहर रखा मिला तो चालान काटा जाएगा। जाम लगा तो इलाके के पुलिस वाले नपेंगे SSP ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि शहर में जाम किसी कीमत पर न लगे। कोई भी व्यक्ति सड़क पर वाहन पार्क करता है तो तुरंत उसे सीज करें। एसएसपी ने जिन वाहनों को सीज करने के आदेश दिए, उन्हें तुरंत सीज करके पुलिस लाइन भिजवा दिया गया। इसके अलावा दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि ऐसा कोई काम न करें जिससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो। यदि कोई दुकानदार दुकानें सड़क तक फैलाता है तो वो कड़ी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े