मुरादाबाद में एक लेडी सब इंस्पेक्टर के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। लेडी सब इंस्पेक्टर थाने की एंटी रोमिया टीम की प्रभारी है। जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय लेडी सब इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ सरकारी जीप से क्षेत्र में गश्त पर निकली थी। सरकारी जीप और लेडी सब इंस्पेक्टर के वर्दी में होने के बावजूद मनचले ने बाइक से पीछा किया और अश्लील कमेंट्स किए।
लेडी सब इंस्पेक्टर ने अपनी टीम की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। थाने ले जाकर उसकी जमकर खातिरदारी भी की गई। लेडी सब इंस्पेक्टर ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उसने राह चलती कई अन्य महिलाओं पर भी फब्तियां कसी थीं। महिला सब इंस्पेक्टर ने टीम की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पता विशाल निवासी खैरखाता भगतपुर बताया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लेडी सब इंस्पेक्टर ने मूंढपांडे थाने में दर्ज कराई FIR में कहा है कि वो अपनी टीम के साथ सरकारी जीप से गश्त पर निकली थीं। बूजपुर मान और बूजपुर आशा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए वो दलपतपुर की ओर आ रही थीं। तभी बाइक पर एक युवक जीप के पीछे से आया। जीप में महिला पुलिस कर्मियों को देखकर वो बाइक को लहराकर चलाने लगा। इसके साथ ही अश्लील इशारे करने लगा और भद्दे गाने गाने शुरू कर दिए। राह चलती महिलाओं पर भी उसने अश्लील टिप्पणी कीं।
लेडी सब इंस्पेक्टर पर युवक ने अश्लील कमेंट्स पास किए और बोला- रोज-रोज कहां जाती हो चलो मेरे साथ चलो।