Drishyamindia

मुरादाबाद में एक्सीडेंट..सिपाही की मौत:बरेली में तैनात था, टैक्टर-ट्राली ने टक्कर मारी, मौके पर ही दम तोड़ा

Advertisement

मुरादाबाद में यूपी पुलिस के एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र पाल सिंह बरेली के हाफिजगंज थाने में तैनात था। तीन दिन की छुट्‌टी पर मुरादाबाद अपने घर आ रहा था। रास्ते में एक ट्रैक्टर-ट्राली ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर का पहिया सिपाही के ऊपर से उतर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मुरादाबाद में ये हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कालोनी आशियाना में सिपाही के घर से चंद कदमों की दूरी पर हुआ। मूल रूप से अमरोहा जिले में अमरोहा देहात थाने के गांव मऊ चक निवासी जितेंद्र पाल सिंह यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग बरेली जिले के हाफिजगंज थाने में चल रही थी। जितेंद्र पाल सिंह का परिवार मुरादाबाद की आशियाना कालोनी में रहता है। थाने से तीन दिन की छुट्‌टी लेकर जितेंद्र सिंह अपने घर आ रहे थे। आशियाना रोड पर CL गुप्ता कट पर कायरन हॉस्पिटल के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार जितेंद्र पाल सिंह को टक्कर मार दी। हादसे के समय जितेंद्र पाल सिंह पुलिस की यूनिफार्म में थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी नेम प्लेट और पीएनओ की मदद से जितेंद्र पाल सिंह के बारे में जानकारी हासिल की। उन्हें तुरंत विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही जितेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े