मुरादाबाद में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने भाकियू नेता से मुफ्त में इनवर्टर बैट्री देने के लिए कहा। भाकियू नेता के इनकार करने पर चौकी इंचार्ज ने गालियां दीं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। भाकियू भानू गुट के मंडल अध्यक्ष जाहिद हुसैन के नेतृत्व में प्रदर्शन करने पहुंचे भाकियू पदाधिकारियों ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक शिकायती पत्र एसएसपी सतपाल अंतिल को देकर मामले में जांच की मांग की है। जाहिद हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा- भाकियू भानू गुट के मंडल उपाध्यक्ष गजनफरउल्ला अगवानपुर के मोहल्ला ततारपुर के रहने वाले हैं। शेरूआ चौराहे पर उनकी इनवर्टर बैट्री की दुकान है। जाहिद हुसैन ने कहा कि 10 दिसंबर को चौकी इंचार्ज संजय सिंह शेरूआ चौराहे पर गजनफरउल्ला की इनवर्टर-बैट्री की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने गजनफरउल्ला से एक इनवर्टर बैट्री चौकी पर भिजवाने के लिए कहा। आरोप है कि गजनफरउल्ला ने जब चौकी इंवार्ज से इनवर्टर का पेमेंट देने को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि 15 दिसंबर को चौकी इंचार्ज ने कॉल करके गजनफरउल्ला को चौकी पर बुलाया। चौकी पर बुलाकर उसे गंदी-गंदी गालियां दीं। जाहिद हुसैन ने आरोप लगाया कि उनके सामने उनके संगठन के पदाधिकारी को चौकी इंचार्ज ने गालियां दीं। जान से मारने की धमकी के साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी।