Drishyamindia

मुरादाबाद में नौकर ने डायपर व्यापारी के 77 हजार ठगे:व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की तो महिला से छेड़खानी के झूठे आरोप लगवाए

मुरादाबाद में डायपर्स व्यापारी को झांसा देकर 77500 रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित व्यापारी ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने साजिश के तहत पीड़ित के खिलाफ महिला से झूठी तहरीर देकर भी दिलवाई, जिसके बाद थाने में समझौता हो गया था। अब पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला थाना गलशहीद इलाके का है। जानिए पूरा मामला पीड़ित व्यापारी जुनैद, नगीना बेबी डायपर्स के नाम से फर्म चलाते हैं। पीड़ित का दिल्ली में भी कारोबार है। शाकिब ने कुछ समय पहले अपने परिचित शाकिब को फर्म में रुपयों के लेनदेन के हिसाब रखने के लिए रख लिया था। कुछ ही समय बाद शाकिब ने अपने दो बेटों अनस और अल्फेज को भी दुकान में रख लिया था। अचानक जुनैद की तबियत खराब हो गई, काफी समय तक उन्होंने दिल्ली में रहकर ही अपना उपचार कराया। उनकी गैर मौजूदगी में पैसों के लेनदेन की पूरी जिम्मेदारी शाकिब पर छोड़ दी। लेकिन, आरोपियों ने उनकी गैर मौजूदगी में बेचे गए माल की रकम फर्म के खाते की जगह अपने खाते में ट्रांसफर कराते रहे। इस तरह, उन्होंने जालसाजी कर 77 हजार 500 रुपए की उनके साथ धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। उपचार के बाद जब जुनैद ठीक होकर दिल्ली से वापस आए और आरोपियों से रुपयों का हिसाब किताब मंगा तो धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ। उन्होंने आरोपियों से रुपयों देने को कहा, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, पीड़ित पर दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने एक महिला से छेड़छाड़ का झूठा शिकायती पत्र भी पुलिस को दिलवा दिया था, जिसके बाद थाने पर समझौता हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित जुनैद की तहरीर के आधार पर शाकिब, अल्फेज, अनस और महिला नरगिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े