मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कों के किनारे फुटपाथों की फेंसिंग की गई। लेकिन ये फेंसिंग अवैध कब्जा करने वालों की मददगार बनी है। सड़कों के किनारे करोड़ों रुपए का लोहा लगाए जाने को लेकर पहले दिन से सवाल उठ रहे हैं। ये फेंसिंग बाजारों में जहां दुकानदारों के लिए अतिक्रमण में मददगार साबित हो रही है, वहीं कालोनियों में ये फेंसिंग अब पार्किंग के काम आ रही है।
स्टेडियम रोड पर लोगों ने फुटपाथ पर फेंसिंग लगाए जाने के बाद कार पार्क करना शुरू कर दी है। इस रोड पर दुकानदारों ने भी अतिक्रमण कर लिया था। दुकानें आगे फुटपाथ तक फैला ली थीं। लोहे की फेंसिंग लग जाने की वजह से दुकानदारों को ये सहूलियत हो गई है कि अब उन्हें आगे किसी वाहन आदि के आने डर नहीं है। वाहन फेंसिंग के दूसरी साइड ही रहेंगी। हालांकि नगर निगम ने पिछले दिनों इसे लेकर ड्राइव चलाई थी। लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला। नगर निगम के अभियान के बाद फिर से दुकानदारों ने दुकानें आगे तक लगाना शुरू कर दिया है। बुध बाजार से लेकर टाउन हाल तक यही हाल है। यहां भी दुकानें फुटपाथों तक पसर गई हैं। नगर निगम की ओर से अभियान चल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी हालात जस के तस हैं। अभियान चलने के कुछ ही दिन में दुकानदार फिर से दुकानों को फुटपाथ पर फैला लेते हैं।