मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की एक टीचर की लाश उसके बेडरूम में फंदे पर लटकी मिली है। शिक्षिका की 4 साल की बेटी ने अपनी नानी को वीडियो कॉल करके फंदे पर लटकी मां की लाश दिखाई। बच्ची ने नानी से कहा- मां कुछ बोल नहीं रही है। बेटी की लाश फंदे पर लटकी देख परिजन बदहवास हालत में गाजियाबाद से भागे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिक्षिका के इंजीनियर पति को हिरासत में लिया है। अब विस्तार से पढ़िए… 2019 में शादी हुई, पति रोहित वर्क फ्रॉम कर रहा घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धि विहार फेस टू की है। यहां 7-बी सेक्शन में अपने पति रोहित कुमार और 4 साल की बेटी ओजस्वी के साथ रहने शिक्षिका रूबी रहती थी। 35 साल की रूबी की तैनाती कुंदरकी ब्लॉक के भीकनपुर कुलबाड़ा प्राइमरी स्कूल में थीं। जबकि उनका पति रोहित कुमार HCL कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। घटना की जानकारी पाकर रूबी के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मझोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक टीम की छानबीन के बाद शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने रोहित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मायके वालों का कहना है कि रूबी की शादी 2019 में रोहित के साथ हुई थी। रूबी का मायका गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव में है। रोहित काफी समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। परिजन बोले- रोहित पैसों के लिए करता था परेशान
शिक्षिका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि रोहित पैसों को लेकर आए दिन रूबी पर प्रेशर बनाता था। 15 लाख रुपए कुछ दिन पहले ही उसने प्रेशर बनाकर वसूले थे। बीते दिन भी उसने UPI की मदद से रूबी के खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा था। रूबी के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसे हत्या करने के बाद रोहित ने ही फंदे पर लटकाया है। पुलिस इस मामले में रोहित से पूछताछ कर रही है। मोदीनगर के मकान को बेचने का था विवाद
रोहित से पुलिस पूछताछ कर रही है। सामने आया कि पति रोहित कुमार मोदी नगर का रहने वाला है। मोदीनगर में शिक्षिका और रोहित के नाम पर साझे में मकान था। पति इस मकान को बेचना चाहता था, जबकि शिक्षिका मकान को बेचने का विरोध कर रही थी। मुरादाबाद में शिक्षिका किराए पर रहती थी।
………………. ये भी पढ़ें :
IAS की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड किया: लिखा- मां आपके सपने को पूरा नहीं कर पाया; वाराणसी में कमरा बंदकर लगाई फांसी मां मैं आपके सपने को पूरा नहीं कर पाया। आपने पढ़ाया और सब सुविधाएं दी। लेकिन आज तक किसी एग्जाम में क्वालीफाई नहीं हो सका। अब मुझसे आगे नहीं होगा, मैं अब किसी को परेशान नहीं करना चाहता। इसलिए मैं जा रहा हूं। यह बातें वाराणसी में IAS की तैयारी कर रहे युवक ने अपने सुसाइड लिखी। इसके बाद बुधवार को कमरा बंदकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोस्त ने कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर वो कमरे पर गया। दरवाजा खटखटाया आवाज न आने पर खिड़की से झांका तो युवक फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कमरे में सुसाइड नोट मिला। घटना सिगरा थाना क्षेत्र के हरीनगर कॉलोनी की है। पढ़ें पूरी खबर..