Drishyamindia

मुरादाबाद में BJP विधायक की मेयर को वार्निंग,VIDEO:कहा-BJP की सरकार व्यापारियों से, इनका दिमाग फिरा तो तुम्हारा क्या होगा मेयर साहब

मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रितेश गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के में मेयर विनोद अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ाए जाने के मुद्दे पर शहर विधायक खुलेआम मेयर के खिलाफ जाकर व्यापारियों के साथ खड़े नजर आए। व्यापारियों की सभा में पहुंचे शहर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि किराया बढ़ोतरी के लिए नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार नहीं है,बल्कि यह फैसला शहर के मेयर विनोद अग्रवाल का है। जिन्होंने नगर निगम बोर्ड से भी इसे पास कर लिया है। इसी दौरान रितेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की सरकार व्यापारियों की बदौलत है। उन्होंने मेयर पर तंज कसते हुए कहा कि अगर व्यापारियों का दिमाग फिरा तो मेयर साहब आपका क्या होगा ? बता दें कि नगर निगम बोर्ड ने जनवरी में हुई बैठक में अपनी कई दशक पुरानी दुकानों का किराया 30% तक बढ़ाने का फैसला किया था। शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित नगर निगम की दुकान करीब 50 से 60 सालों पहले से बहुत ही मामूली किराए पर चली आ रही हैं। किसी दुकान का किराया ₹50 तो किसी का ₹100 महीना है। जबकि शहर के मुख्य बाजारों में स्थित इन दुकानों का वास्तविक किराया बहुत अधिक है। ऐसे में नगर निगम बोर्ड ने इन दुकानों के किराए में 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया था। इसके अलावा तय हुआ था कि जिन दुकानदारों ने अपनी किरयानामा का रिनुअल नहीं कराया है उन्हें पैनाल्टी देकर इसका रिनुअल भी कराना होगा। नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ व्यापारी पिछले 5 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। जिन व्यापारियों के पास नगर निगम की किराए की दुकानें हैं, उन्होंने बढ़ा हुआ किराया देने से इनकार कर दिया है। इसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंदी भी की। आंदोलन होने पर नगर निगम ने प्रकाश बेकरी को सील कर दिया था। प्रकाश बेकरी के मालिक व्यापारियों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे। इससे व्यापारी और खफा हो गए और बाजार बंद करके शनिवार को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला था। इसके पहले व्यापारियों का एक दल मेयर विनोद अग्रवाल से मिलने नया मुरादाबाद में स्थित उनकी कोठी पर पहुंचा था। व्यापारियों का आरोप है की बातचीत के दौरान भड़के मेयर ने अपनी कोठी पर आए व्यापारियों से कहा था कि अगर मेरा दिमाग फिर गया तो मैं दुकानों पर बुलडोजर चलवा दूंगा। सूत्रों का कहना है कि मेयर के इस रवैया से खफा होकर व्यापारी वहां से चले आए। यह बात शहर विधायक रितेश गुप्ता के खेमे तक पहुंची तो उनका खेमा सक्रिय हो गया। व्यापारियों में मेयर के खिलाफ गुस्सा देखा विधायक रितेश गुप्ता एक्टिव हो गए। शनिवार रात करीब 11:00 बजे लखनऊ से लौटे रितेश गुप्ता सीधे नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के बंगले पर पहुंचे। विधायक के प्रेशर में नगर आयुक्त ने प्रकाश बेकरी की सील खोलने का आश्वासन दे दिया। इसे अपनी जीत के रूप में देख रहे व्यापारियों ने रविवार को बुध बाजार में एक होटल में सभा की और विधायक रितेश गुप्ता को इसमें आमंत्रित किया गया। यहां व्यापारियों को संबोधित करते हुए रितेश गुप्ता ने कहा कि मैं आज व्यापारियों की बदौलत ही विधायक हूं, व्यापारियों की वजह से ही विनोद अग्रवाल में मेयर है और व्यापारियों की वजह से ही भाजपा की सरकार है। रितेश गुप्ता ने कहा कि अगर व्यापारी नाराज हो गए तो ना मैं विधायक बनूंगा,ना विनोद अग्रवाल मेयर बनेंगे और ना ही भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हम और भाजपा सिर्फ व्यापारियों की वजह से हैं। इसके आगे शहर विधायक ने कहा कि मुझे पता चला है की मेयर ने दुकानों पर बुलडोजर चलवाने की बात कही। मैं मेयर से पूछना चाहता हूं कि आपका दिमाग खराब होने पर आप बुलडोजर चलवा सकते हैं, लेकिन क्या आपने यह सोचा है कि अगर व्यापारियों का दिमाग फिर गया तो आपका क्या होगा? मंच से शहर विधायक रितेश गुप्ता ने व्यापारियों से कहा कि रात मेरी नगर आयुक्त से मुलाकात हुई है। नगर आयुक्त ने मुझे बताया है की किराया बढ़ोतरी का फैसला नगर आयुक्त का नहीं बल्कि मेयर विनोद अग्रवाल का है। जिसे उन्होंने नगर निगम बोर्ड में भी पास कर लिया है। रितेश गुप्ता ने कहा कि मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े