एक्टर मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण के मुख्य आरोपी की बिजनौर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ है।मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र जयपाल फरार चल रहा था। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संपत्ति को भी किया जाएगा जब्त
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया- रविवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक्टर मुश्ताक खान अपहरण कांड का मुख्य आरोपी लवी पाल अपने मौसेरे भाई शुभम के साथ मंडावर रोड पर किसी से मिलने जा रहा है। रात 1:30 बजे शहर कोतवाली पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही लवी पाल ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली शहर कोतवाल उदय प्रताप की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। लवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस और 35050, रुपए हुए हैं। यह एक शातिर किस्म की गैंग है, इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गैंग द्वारा जुर्म से इकट्ठा की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। लवी पाल ने डाली थी बिजनौर कोर्ट में सरेंडर की अर्जी
अपहरण के मास्टरमाइंड लवी पाल ने बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली थी। कोर्ट ने इस मामले में बिजनौर की कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा एक अन्य आरोपी आकाश की तरफ से भी सरेंडर अर्जी डाली गई। वहीं, बिजनौर पुलिस ने एक अन्य आरोपी शिवा को हिरासत में लिया। मेरठ SP ने घोषित किया था 25 हजार रुपए इनाम मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स लवी पाल और उसके गुर्गों पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मेरठ में लवी और उसके गुर्गों के खिलाफ कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप का मामला दर्ज है। जबकि बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप का मुकदमा दर्ज है। मेरठ पुलिस ने लवी के साथी अर्जुन को भी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। अब जानिए एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण की कहानी 15 अक्तूबर को मेरठ से राहुल सैनी ने मुश्ताक खान से वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बात की। 20 नवंबर को मुंबई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट का टिकट बुक कराया। 20 नवंबर को सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, लवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित, अजीम, शुभम, और सबी उद्दीन, किराए की कार और लवी की स्कॉर्पियो में बैठकर दिल्ली गए। यह लोग दिल्ली बॉर्डर पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट से स्कॉर्पियो में बैठा लिया। अपहरण कर उन्हें बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी स्थित एक मकान में रखा गया। ऑटो वाले ने बताया मस्जिद का रास्ता मुश्ताक खान ने बताया कि मुझे लवी के घर बंधक बनाया था। मस्जिद में अजान सुनकर सुबह होने की जानकारी हुई। साहस किया और बंधनमुक्त होकर घर से बाहर निकला। रास्ते में टेंपो चालक मिला, जिसने मस्जिद पर जाने का रास्ता बताया। वहां पहुंचा और लोगों ने मेरी मदद की। 21 नवंबर को गाजियाबाद में अपने दोस्त के घर पहुंचा। 22 नवंबर को मुंबई वापस पहुंच गया। बदमाशों ने दो दिन उन्हें बिजनौर में ही ढूंढा था। पुलिस को घटनाक्रम सुनाते-सुनाते मुश्ताक की आंखों में आंसू आ गए। बिजनौर पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अब तक 6 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार सुनील पाल और मुश्ताक खान के किडनैप में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तारी हो चुके हैं। 4 आरोपियों सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ संबी, अजीम और शशांक कुमार को बिजनौर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। —————————————————— ये भी पढ़ें…. 10 कलाकारों से फिरौती…टारगेट पर थे शक्ति कपूर:बिजनौर में आरोपी बोले- सेलिब्रिटी नहीं करते शिकायत, मुश्ताक अपहरण कांड का खुलासा बिजनौर पुलिस ने अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर का था। अब तक उनकी गैंग 10 कलाकारों का अपहरण कर फिरौती वसूल चुकी है। शुक्रवार सुबह एसटीएफ मेरठ और बिजनौर पुलिस ने बुलंदशहर के एक मकान से आरोपियों को पकड़ा। पढ़ें पूरी खबर…