Drishyamindia

मेडिकल स्टोर की आड़ मे अवैध प्रसव कराने का मामला:मां-बच्चे की मौत पर संचालक समेत 4 पर केस, मेडिकल स्टोर हो चुका है सील

श्रावस्ती:जनपद के गिलौला में एक गंभीर मामला सामने आया है। मेडिकल स्टोर किया में चल रहे अवैध अस्पताल में अवैध रूप से कराए गए प्रसव में मां और नवजात दोनों की मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते बुधवार की है जब भिनगा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर केरवनिया निवासी सुरेश कुमार चौहान की पत्नी रानी को प्रसव पीड़ा होने पर गिलौला सीएचसी एंबुलेंस से ले जाया गया। जहाँ पर महिला की हालत बिगड़ने पर आशा कार्यकर्ता उसे पास के राम मेडिकल स्टोर ले गई। मेडिकल स्टोर में दो अप्रशिक्षित चिकित्सकों ने एक महिला कर्मी की मदद से नॉर्मल डिलीवरी कराई। प्रसव के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई।वहीं महिला को जब घर ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं मृतक महिला के पति सुरेश कुमार की शिकायत पर प्रसव कराने वाले मनोज गुप्ता और विनय गुप्ता समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए राम मेडिकल स्टोर को पहले ही सील कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े