Drishyamindia

मेरठ के शादी समारोह में बवाल:दूल्हा-दुल्हन पक्ष भिड़े; चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल

Advertisement

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में गुरुवार रात एक शादी समारोह में सलामी के दौरान हुए विवाद ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। इसके साथ ही फायरिंग और लूटपाट की घटना ने माहौल को और अधिक तनाव पूर्ण बना दिया। क्या है मामला? समर गार्डन निवासी फारूक की बेटी गुलाफ़सा की शादी रोहटा निवासी युवक से तय थी। बारात बृहस्पतिवार रात आई और निकाह के बाद दूल्हे की सलामी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे के दोस्त आहद अली और कुछ अन्य दोस्तों ने महिलाओं के बीच पहुंचकर सलामी देने की कोशिश की। यह हरकत लड़की पक्ष को नागवार गुजरी। फारूक के भतीजे फैजान ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। फारूक के रिश्तेदार अकबर ने फैजान को माफी मांगने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़की की विदाई कर दी और पंचायत बुलाई गई। पंचायत के बीच हिंसा और लूटपाट पंचायत के दौरान मामला और बिगड़ गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें फैजान घायल हो गया। आरोप है कि इसी दौरान दूल्हे के दोस्त आहद अली और उसके साथी ने लड़की के पिता फारूक के नोटों से भरे बैग को लूट लिया। फायरिंग और भगदड़ घटना के दौरान कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फैजान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का बयान पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल फैजान की हालत स्थिर बताई जा रही है। शादी में हुए बवाल से गमगीन माहौल शादी की खुशियों में हुए इस विवाद और हिंसा ने समर गार्डन के माहौल को गमगीन कर दिया। फायरिंग और लूटपाट की घटना ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े