मेरठ के होटल हारमनी इन केस में जेल में बंद भाजपा नेता नवीन अरोड़ा समेत 9 आरोपियों की जमानत पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली बार वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो पाई थी। नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर ये होटल है। पुलिस ने दिवाली से पहले यहां अवैध कसीनो पकड़ा गया था। आरोप है कि भाजपा नेता नवीन अरोड़ा सहित उसके पार्टनर व अन्य लोग यहां होटल में जुआ खिला रहे थे। इस मामले में नौचंदी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपियों की जमानत खारिज कराने की तैयारी में
नेता नवीन अरोड़ा पक्ष के वकील अनिल बक्शी ने बताया- कचहरी में हड़ताल चल रही थी। इसके चलते जमानत पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अदालत में आरोपियों के खिलाफ जांच में सहयोग न करने के तथ्य प्रस्तुत कर अंतरिम जमानत खारिज कराने की तैयारी की जा रही है। 21 अक्टूबर को पकड़ा गया था कसीनो
नौचंदी थाने के गढ़ रोड स्थित हारमनी इन होटल में 21 अक्तूबर को पुलिस ने छापा मारकर कैसीनो पकड़ा था। मुकदमे में शास्त्रीनगर निवासी होटल स्वामी भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, राकेश सहगल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड (धागा कारोबारी), मोहित टंडन निवासी जागृति विहार (हैंडलूम व्यापारी), गौरव कंसल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड (स्पेयर पार्ट्स कारोबारी), राजकुमार निवासी बेगम बाग (हैंडलूम कारोबारी), राजीव गुलाटी निवासी बेगम बाग (कपड़ा कारोबारी), संजय अरोड़ा निवासी शास्त्री नगर (अधिवक्ता इनकम टैक्स विभाग), देवेंद्र पाल सेठी निवासी सिविल लाइल (फल आढ़ती) आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।