Drishyamindia

मेरठ में अंसल टाउन के निवासियों का प्रदर्शन:सर्विस रोड की उठाई मांग, काली टीशर्ट पहनकर किया विरोध

मेरठ में अंसल टाउन निवासियों ने आज एनएच 58 हाईवे के किनारे बैठकर प्रदर्शन किया। कालोनी वासियों की मांग है कि उन्हें सर्विस रोड प्रदान की जाए। पिछले 10 साल से वो इस मांग के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अब तक सुनवाई नहीं हुई है। इसके कारण आए दिन हाईवे पर हादसे हो रहे हैं। निवासियों ने काली टीशर्ट पहनकर विरोध जताया। 10 साल से हो रहे परेशान अंसल टाउन में रहने वाली महिलाएं, पुरुष मिलकर हाईवे के किनारे पहुंचे। हाथ में बैनर, पोस्टर लेकर विरोध जताया। रेजीडेंट्स ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कालोनी के सामने सर्विस रोड बनाने की मांग उठाई। नारे लगाते हुए सर्विस रोड बनाने को कहा। साथ ही काली टीशर्ट पहनकर विरोध जताया। देश में सड़कों का जाल बिछा लेकिन 600 मीटर की सर्विस रोड नहीं बनी अंसल टाउन की आरडब्लूए अध्यक्ष डॉ. मोनिका पुंडीर ने कहा कि हमारी कालोनी का एंट्रीगेट हाईवे पर है। यहीं से एंट्री, एग्जिट है लेकिन हमें अब तक सर्विस रोड नहीं मिली है। कहा कि बिल्डर्स तो फ्लैट बेचकर चले गए लेकिन अब परेशानी हम लोगों को हो रही है। हर वक्त हाईवे से हैवी ट्रैफिक गुजरता है। ऐसे में हम लोगों को जान का खतरा हमेशा बना रहता है।
हम काफी समय से ये मांग उठा रहे हैं कि हमें हमारी सर्विस रोड दी जाए। जो नियम भी है। लेकिन अब तक हमारी सुनवाई नहीं हुई है। यहां सर्विस रोड न बनने से लोग परेशान हैं। तेजी से सड़क से वाहन आते हैं इसमें कई एक्सीडेंट हो चुके हैं, मृत्यु भी हो चुकी हैं। पिछले 10 सालों से हम लोग इसकी मांग कर रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जबकि सर्विस रोड मेंडेटरी है, हमें अपनी कालोनी में जाने का रास्ता नहीं है। आखिर हमारी जान की कीमत कब समझी जाएगी हम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अपनी सर्विस रोड की मांग करते हैं। पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है, तो क्या 600 मीटर की ये रोड नहीं बन सकती। जबकि हमने इतने महंगे चार्जेस दिए हुए हैं, यहां कालोनी में 20हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। हम कहां कहां धक्के खाएं। हम लोग इससे तंग हो चुके हैं। आए दिन हमारे यहां हादसे हो रहे हैं।
डेली ट्रैफिक बढ़ रहा है यहां आबादी बढ़ रही है फिर भी इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है। हम पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा तो हम कैसे उम्मीद रखें कि देश में कुछ और हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े