मेरठ में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग की लपटों को देखकर कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। शहर के टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहक्कमपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद एक पॉलिथीन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन आग बुझाने से पहले फैक्ट्री में मौजूद लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच में जुट गए हैं। मोहक्कमपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री है, जहां दो शिफ्ट में काम चलता है। बताया जा रहा है कि रात की शिफ्ट में करीब एक दर्जन कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे, देर रात करीब 11:30 बजे फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी, आग की लपटों को देखकर फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी फैक्ट्री के मालिक को देकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री का मालिक मौके पर पहुंचा और उसने दमकल विभाग को फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बाद में मौके से फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। दमकल विभाग के अधिकारी फैक्ट्री के मालिक के बारे में जानकारी जुटाने और आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं।