मेरठ में बिजली विभाग ने बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ी है। टीम ने अभियान की शुरुआत रविवार से शुरू की। करीब 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया है। बिजली विभाग का अभियान रात तक जारी है। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा। बिजली चोरी पर करने वालों के मकान पर छापेमारी की गई। रविवार को 19 मकानों पर डायरेक्ट कटिया और मीटर से चोरी बिजली चोरी करने वाले आरोपियों के घरों पर छापेमारी की। टीम ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र सहित तारापुरी, श्यामनगर और इस्लामाबाद में अभियान चलाकर लाखों रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली विभाग ने बिजली चोरी के 19 मुकदमे दर्ज कराए हैं। बिजली विभाग की टीम बिजली चोरी करने वाले आरोपियों के घरों पर रविवार रात में भी लगातार छापेमारी कर रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो चुकी है और लगातार छापेमारी कर विभाग की टीम बिजली चोरी करने वालों पर कार्यवाही करती रहेगी।