मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद में दोस्त के घर पार्टी कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के वकील और भाजपा नेता के करीबी की गाड़ी पर हमला हुआ। बताया जा रहा कि वहीं के रहने वाले विशेष समुदाय के लोगों ने ईंटों से हमला कर किया था। सीसीटीवी कैमरों में हमलावर कैद हो गए। जिसके बाद वकील ने दर्जनों साथियों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नौचंदी थाना क्षेत्र शास्त्री नगर के रहने वाले अपूर्व गुप्ता दिल्ली हाईकोर्ट में वकील है और वह भाजपा नेता के भी करीबी हैं। अपूर्व गुप्ता रविवार देर रात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद के रहने वाले अपने दोस्त समीर मंसूरी के घर पर पार्टी कर रहे थे। तभी अचानक दूसरे समुदाय के लोगों ने घर के बाहर खड़ी उनकी कार और मकान के सामने खड़ी बाइकों पर हमला बोल दिया। हमले में वकील की कार के शीशे टूट गए। हमलावर घर के बाहर खड़ी बाइकों के पार्ट्स निकाल कर ले गए और उनमें पंचर कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर वकील ने डायल 112 करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे कैद किए। जिनमें आरोपी हमला करते हुए कैद हो चुके थे। वकील का कहना है कि यह हमला उन्हें टारगेट बनाकर किया गया था। गनीमत रही कि वह कार में मौजूद नहीं थे। नहीं तो हमलावर उनकी हत्या भी कर सकते थे। बाद में वकील ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।