Drishyamindia

मेरठ में स्ट्रीट लाइट बंद होने पर प्रदर्शन:नगर आयुक्त आवास के बाहर धरने पर बैठी महिला पार्षद, अपर नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन

Advertisement

मेरठ के फूलबाग कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट बंद होने पर महिला पार्षद नगर आयुक्त के आवास के बाहर धरने पर बैठ गई। उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन कई घंटे तक हंगामा चलता रहा। उनका कहना है कि पार्षदों का फोन भी विभाग के अधिकारी नहीं उठाते हैं। ऐसे में पार्षद जनता की समस्या का समाधान कैसे करेंगे। फूलबाग कॉलोनी की पार्षद रेखा सिंह व उनके पति पूर्व पार्षद नीरज सिंह कुछ लोगों के साथ गुरुवार रात नगर आयुक्त सौरव गंगवार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे खलबली मच गई। पथ प्रकाश व्यवस्था देख रहे अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पार्षद से स्ट्रीट लाइट ठीक कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को निरीक्षण करके स्ट्रीट लाइट ठीक करा दी जाएगी। वहीं पार्षद का कहना है कि फूलबाग कॉलोनी शहर का मुख्य एरिया है। ऐसे में वहां अंधेरा होना शहर के विकास को मुंह चिढ़ाता है। एक सर्किट की करीब 15 लाइट बंद हैं। पिछले 5 दिन से मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति अंधेरे में आते-जाते लोगों को दौड़ा लेता है। नौचंदी थाने में शिकायत की गई, यदि क्षेत्र की सभी लाइट जले तो घटना न हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े