मेरठ के मवाना में देर रात बहसूमा बाईपास पर एक स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो की टक्कर से एक 12 साल से बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही बच्चे का चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। टक्कर मारने के बाद चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो चालक फरार रविवार देर रात गांव कोहला का रहने वाला 12 साल का विशेष अपने चाचा अमरपाल के साथ बहसूमा बाईपास से होकर अपने गांव कोहला जा रहा था जब चाचा भतीजे गांव मुबारिकपुर के पास पहुंचे तभी एक तेजी रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 साल के विशेष की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसका चाचा गंभीर रूप से रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को मवाना सीएचसी में भर्ती करा दिया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक बहसूमा की ओर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और स्कॉर्पियो की तलाश शुरू कर दी है।