मैनपुरी जिले के बिछवां थाना क्षेत्र के चौराई गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मृतक की बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कहानी का दूसरा पक्ष: आरोपियों द्वारा वीडियो वायरल वहीं, घटना के दिन आरोपियों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस वीडियो में आरोपी यह दावा कर रहे थे कि मृतक यदुनाथ उनके घर में घुसकर शराब पीकर लेट गया था और वे यह भी कह रहे थे कि यदि कुछ हुआ तो उन पर ही आरोप लगेंगे। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने और भी वीडियो बनाए, जिसमें दावा किया गया कि यदुनाथ फटे हुए कपड़ों में उनके घर में घुस आया था और उसकी स्थिति खराब थी। रंजिश का इतिहास जानकारी के अनुसार, मृतक यदुनाथ सिंह और आरोपी रविंद्र सिंह के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। कुछ दिन पहले रविंद्र सिंह ने यदुनाथ और उनके परिवार पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी। दोनों परिवारों के बीच इस घटना के बाद विवाद बढ़ गया था। हत्या की घटना और पुलिस की कार्रवाई 21 नवंबर की रात लगभग 2:30 बजे यदुनाथ सिंह का छोटा भाई बलराम बाहर गया था, तभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करते हुए उसे अपने घर में बंद कर लिया। शोर शराबा सुनकर यदुनाथ के परिवार वाले बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अवस्था में यदुनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिर, सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान यदुनाथ की मौत हो गई। मुकदमा दर्ज और आरोपी की गिरफ्तारी परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया जाएगा और मामले की जांच जारी है। किसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। घटनास्थल से संबंधित वीडियो भी जांच में शामिल किए जाएंगे और जल्द ही मामले की पूरी जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।