मैनपुरी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में नोएडा की डिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और बैक मेड कंपनियों ने भाग लिया। दोनों कंपनियों ने आईटीआई और पॉलिटेक्निक छात्रों को रोजगार प्रदान करने के लिए साक्षात्कार आयोजित किए। 200 युवाओं को रोजगार देने का था लक्ष्य जिला सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य 200 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना था। साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान चयनित हुए युवाओं को कंपनी में पहले ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें स्थायी रोजगार दिया जाएगा। युवाओं में उत्साह, चयनित छात्रों के चेहरे खिले रोजगार मेले में पहुंचे सैकड़ों छात्रों ने इंटरव्यू दिया। चयनित छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन्हें मैनपुरी के युवाओं में काफी प्रतिभा देखने को मिली। सेवायोजन अधिकारी का बयान सेवायोजन अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया, “हमने इस मेले में युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था, जिसमें दोनों कंपनियों ने अहम भूमिका निभाई। चयनित छात्रों को ट्रेनिंग के बाद रोजगार मिलेगा।” युवाओं के लिए सुनहरा अवसर यह रोजगार मेला जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ। इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं को रोजगार प्रदान करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और कौशल को भी बढ़ावा देते हैं।