Drishyamindia

‘मोटर वाली ट्राइ-साइकिल से बनूंगा आत्मनिर्भर’:लखनऊ स्वास्थ्य मेले में दिव्यांगों को उपकरण; सेरेब्रल पॉल्सी वाले बच्चे को स्पेशल चेयर

Advertisement

लखनऊ के दिलकुशा पार्क में चल रहे अटल स्वास्थ्य मेले में मंगलवार को 128 दिव्यांगों को सपोर्ट उपकरण दिया गया। इनमें 38 लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और बाकी लोगों को मैकेनिकल ट्राई साइकिल, बैसाखी दी गई। ट्राई साइकिल मिलते ही चेहरे पर खुशी झलकने लगी। दिव्यांगों ने कहा- ट्राई साइकिल मिलने से अब परिजनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जहां जाना चाहेंगे जा सकते हैं। दैनिक भास्कर ने दिव्यांगों और उनके परिजनों से बात की। वेद प्रकाश पांडेय बोले- बहुत अच्छा लग रहा
मड़ियांव के रहने वाले वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के जरिए पता चला कि अटलजी की जन्म शताब्दी समारोह में कैंप लगने वाला है। इसीलिए मैंने यहां आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यहां मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली है। अच्छा लग रहा है। खुशी इस बात की है कि मेरे जैसे कई अन्य लोगों को भी यहां आने पर बहुत फायदा हुआ है। दिलीप बोले- अब खुद कर सकेंगे अपने काम
लखनऊ जानकीपुरम के दिलीप कुमार ने कहा कि आज राजनाथ सिंह से ट्राई साइकिल मिली है। बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे परेशानी बचपन से थी और परिवार के ऊपर कामकाज के लिए निर्भर रहना पड़ता था। अब इसके मिल जाने से अपने रोजमर्रा के काम खुद कर सकूंगा। 7 साल के बच्चे को मिली CP चेयर
सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे 7 साल के बच्चे की मां शशि गुप्ता कहती हैं कि आज अटल स्वास्थ्य मेले में आकर मुझे बच्चों के लिए व्हील चेयर मिली है। इससे बच्चे को बैठाने में आसानी रहेगी। अभी वह बैठ नहीं पाता है। अब इस कुर्सी पर बैठने के बाद उम्मीद है कि उसे बड़ी राहत मिलेगी। एक्सीडेंट में कटा पैर, ट्राई साइकिल-बैसाखी मिली
देशराज ने कहा कि एक पैर एक्सीडेंट में कट गया था। स्वास्थ्य मेले में ट्राई साइकिल और बैसाखी मिली है। वहीं उनके बेटे और सीतापुर के रहने वाले राहुल वर्मा ने बताया कि उनके पिताजी का एक्सीडेंट में एक पैर में चोट लग गई थी। वो दिव्यांग हो गए थे, काम करने में असमर्थ थे। ट्राई साइकिल मिलने से अब वह अपने कई काम खुद ही कर सकेंगे। इसके लिए योगी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। एक पैर खराब फिर भी कर सकेंगे काम आलमबाग के अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि बहुत बढ़िया मुहिम है। एक्सीडेंट में मेरा एक पैर खराब हो गया था, आज मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली है। इससे बहुत आसानी होगी। कमर के नीचे का हिस्सा पैरालिसिस, अब चल फिर सकेंगे
आजमगढ़ से आए संदीप कहते हैं कि कमर के नीचे वाला हिस्सा पैरालिसिस का शिकार है। आजमगढ़ से इसलिए आया था कि मुझे ट्राई साइकिल मिलेगी और मुझे मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिली है। इससे बेहद खुश हूं। राजनाथ जी ने इसे दिया है। बचपन से पोलिया अब खुद कर सकेंगी अपने काम
फैजुल्लागंज की रहने वाली विमला ने कहा- स्वास्थ्य मेले में आने के बाद सीएम योगी ने बैटरी वाली ट्राई साइकिल और बैसाखी दी है। उन्होंने कहा है इसे चलाने से खुद का काम करने में आसानी होगी। यह भी पढ़ें राजनाथ बोले- योगी ने बड़े-बड़ों की तबीयत हरी कर दी:लखनऊ में की तारीफ; अटल बिहारी की शादी का किस्सा सुनाया ‘सीएम योगी ने बड़े-बड़ों की तबीयत हरी कर दी है। आज उत्तर प्रदेश विकास के हर पैमाने पर देश के अन्य राज्यों से आगे खड़ा है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। यह प्रदेश अटल जी के सपनों का साकार रूप बनता जा रहा है। सीएम योगी ने बीमारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी खत्म की।’ यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए लखनऊ में मंगलवार को कही। राजनाथ अटल स्वास्थ्य मेला में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- सीएम योगी ने लखनऊ के विकास का सारा का सारा श्रेय मुझे ही दे दिया। लेकिन, मैं ये बताना चाहता हूं कि उनके सहयोग के बिना लखनऊ का विकास संभव नहीं था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े