सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित अभिनव गैलेक्सी वर्ल्ड मोबाइल शॉप पर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गुरुवार शाम करीब 8 बजे दो युवक दुकान पर आए और 14,700 रुपए का एक मोबाइल फोन खरीदा। युवकों ने दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दिया। दुकानदार के मोबाइल पर पेमेंट का मैसेज आने के बाद, जब वह अपने गूगल-पे अकाउंट में पैसों की पुष्टि करने लगा। तभी दोनों युवक मोबाइल फोन लेकर दुकान से फरार हो गए। दुकानदार ने तुरंत युवकों को फोन किया। पहले तो उन्होंने वापस आने का झूठा आश्वासन दिया और फिर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में चुर्क पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा दी है।
Post Views: 2