Drishyamindia

यंग ऐज में स्मोकिंग की हैबिट बढ़ा रही हाइपरटेंशन:एक्सपर्ट बोले- हाई बीपी से मल्टीप्ल ऑर्गन हो रहे डैमेज, विड्रॉल सिम्पटम्स से हार्ट अटैक

Advertisement

कम उम्र में युवाओं के बीच स्मोकिंग के आदत जानलेवा साबित हो रही है। इसके चलते किडनी, लिवर और लंग्स जैसे कई अहम ऑर्गन फेल हो रहे हैं। हार्ट को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली ब्लड वेसल्स पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। ये कहना है KGMU के प्रोफेसर डॉ. सुजीत कर का। उन्होंने बताया कि कम उम्र में स्मोकिंग की आदत जानलेवा बन चुकी है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 109वें एपिसोड में KGMU के साइकेट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सुजीत कर से खास बातचीत… प्रो.सुजीत कर ने बताया कि लंबे समय तक अल्कोहल का सेवन करने वाले लोगों के हार्ट के ब्लड वेसल्स इन मरीजों में अचानक से अल्कोहल छोड़ने पर विड्रॉल सिम्टम्स का भी खतरा रहता है। ऐसे में हार्ट अटैक की संभावना रहती है। इस लिहाज से जरूरी ये है कि ऐसे मामलों में डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े