कम उम्र में युवाओं के बीच स्मोकिंग के आदत जानलेवा साबित हो रही है। इसके चलते किडनी, लिवर और लंग्स जैसे कई अहम ऑर्गन फेल हो रहे हैं। हार्ट को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली ब्लड वेसल्स पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। ये कहना है KGMU के प्रोफेसर डॉ. सुजीत कर का। उन्होंने बताया कि कम उम्र में स्मोकिंग की आदत जानलेवा बन चुकी है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 109वें एपिसोड में KGMU के साइकेट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सुजीत कर से खास बातचीत… प्रो.सुजीत कर ने बताया कि लंबे समय तक अल्कोहल का सेवन करने वाले लोगों के हार्ट के ब्लड वेसल्स इन मरीजों में अचानक से अल्कोहल छोड़ने पर विड्रॉल सिम्टम्स का भी खतरा रहता है। ऐसे में हार्ट अटैक की संभावना रहती है। इस लिहाज से जरूरी ये है कि ऐसे मामलों में डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जाना चाहिए।
Post Views: 2