मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में भोगांव रोड पर स्थित ईसीएच कैंपस के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव सिर में ईटों से चोटें मारकर हत्या किए जाने के संकेत दे रहा था। राहगीरों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए मृतक युवक का शव फूलबाग के पास मिला। सिर से खून बह रहा था। पास में शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट पड़े थे। जिससे यह संकेत मिलता है कि युवक ने पहले शराब पी और फिर उसकी हत्या ईटों से कुचलकर की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं। दो लोगों की मौजूदगी का पता चला है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत चार से पांच घंटे पहले हुई थी।