शाहजहांपुर के रामलीला मैदान में रविवार को एक घटना सामने आई, जब हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक युवती के साथ तीन युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। युवती के साथ घूम रहे युवकों में से एक को दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू की और इस दौरान उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के आलाधिकारी घटना की जानकारी नहीं होने का दावा कर रहे हैं। वायरल वीडियो में युवती यह कहते हुए दिखाई दे रही है कि उसके साथ किसी ने कोई छेड़छाड़ नहीं की। वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने युवती से पूछा कि वह वहां क्या करने आई थी, और युवती ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने आई थी। संगठन के पदाधिकारियों ने युवती से बात करने के बाद युवक को रोक लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती ने यह भी कहा कि वह किसी से नहीं डरती और उसका पिता नहीं है। इसके बाद वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने युवती से उसके परिवार का संपर्क नंबर मांगा। युवती ने कहा कि उसके पिता का कोई नंबर नहीं है, तो इस पर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कहता है कि वह किसी अन्य रिश्तेदार का नंबर दे सकती है। घटना के बाद से पुलिस ने घटना की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, जबकि एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि वे मामले को देखेंगे।