यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह चार दिन तक चलेगा। इसमें प्रदेश सरकार की ओर से 10 अहम अध्यादेश पेश किए जाएंगे। सत्र के दौरान सपा-कांग्रेस बहराइच दंगे और संभल हिंसा पर सरकार को घेरेगी। वहीं, सत्ता पक्ष हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से पूरी तरह गदगद है। माना जा रहा है कि संसद में यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए गए राहुल-प्रियंका गांधी और अखिलेश के सवालों का जवाब सीएम योगी और बाकी मंत्रियों की तरफ से दिया जाएगा। व्यापारी, छात्रों से जुड़े वो 3 अध्यादेश, जो असर डालेंगे 1- उत्तर प्रदेश माल एवं सेवाकर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2024 यह बिल व्यापारियों को राहत देने वाला है। वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में व्यापारियों के बकाया जीएसटी पर ब्याज और पेनाल्टी को सशर्त माफ किया जाएगा। एमनेस्टी स्कीम के तहत तीन वर्ष के टैक्स विवाद का हल होगा। व्यापारियों को अदालतों में विचाराधीन टैक्स के मामले वापस लेकर मूल टैक्स अदा करना होगा। सरकार उन्हें ब्याज और जुर्माना में राहत देगी। इससे व्यापारियों को करीब सात हजार करोड़ रुपए का लाभ होगा। विभाग को तीन हजार करोड़ से अधिक का टैक्स मिलेगा। इस अध्यादेश के पारित होने से तीन साल के करीब दस हजार करोड़ रुपए से अधिक के टैक्स विवादों का निस्तारण होगा। जीएसटी में गड़बड़ी या घोटाले वाले मामलों में जांच की अवधि पांच से घटाकर तीन साल की जाएगी। जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि वे मामले, जिनमें व्यापारी अनजाने में टैक्स कम अदा करते हैं, उन्हें नॉन फ्रॉड केस की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, जिन मामलों में जानबूझकर कम टैक्स जमा किया जाता है, उन्हें फ्रॉड माना जाता है। अभी तक नॉन फ्रॉड केस में जांच की अवधि तीन साल और फ्रॉड केस में जांच की अवधि पांच साल थी। धारा 74 क, के तहत वित्त वर्ष 2024-25 और उसके बाद सभी श्रेणी के कर निर्धारण आदेश की अवधि को 42 महीने किया गया है। मामले में सुनवाई के लिए व्यापारी की जगह उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित हो सकेंगे। अभी तक व्यापारी को खुद उपस्थित होना पड़ता था। 2- उत्तर प्रदेश माल एवं सेवाकर संशोधन अध्यादेश 2024 इसके तहत पान मसाला, गुटखा, तम्बाकू सहित नशीले पदार्थ बनाने वाली कंपनियों के लिए मशीनों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। कंपनियों को राज्य जीएसटी में इसका पंजीकरण कराना होगा। रिटर्न दाखिल करते समय पूरी जानकारी देनी होगी कि मशीन में कितना उत्पादन हुआ है। पंजीकरण नहीं कराने पर कंपनी से एक लाख रुपए प्रति मशीन जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। मशीनों को पंजीकरण के दायरे में लाने के लिए माल एवं सेवाकर (संशोधन) अध्यादेश 2024 के तहत विशेष प्रक्रिया धारा 122 क तहत व्यवस्था की गई है। पंजीकरण नहीं कराने पर मशीन को सीज कर दिया जाएगा। पंजीकरण राशि और जुर्माना अदा करने पर ही उसे छोड़ा जाएगा। 3- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया एवं विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश 2024 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए होने वाले पेपरों में रंग से लेकर कोड तक अलग-अलग होंगे। यूपी राज्य लोक सेवा आयोग अधिनियम में संशोधन संबंधी अध्यादेश जारी कर दिया है। इसके तहत लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र के चार सेट तैयार करवाए जाएंगे। ये पेपर सेटर अलग–अलग स्थानों के होंगे। पेपर सेटर से मिले मुहरबंद प्रश्नपत्र परीक्षा नियंत्रक की देखरेख में रखे जाएंगे। इनमें से किन्हीं दो का प्रिंटिंग प्रेस से प्रकाशन करवाया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक को पेपर सेटर से मिलने वाले चारों प्रश्न पत्रों के लिफाफे उनसे संबद्ध मॉडरेटर (प्रश्नपत्रों को सरल या कठिन के लिहाज से एक स्तर पर लाने वाले) को उनसे रसीद लेकर दिए जाएंगे। इसके बाद मॉडरेटर चारों प्रश्न पत्रों को अलग-अलग पैकेट में रखकर अपनी मुहर लगाएंगे। इन लिफाफों पर पहचान के लिए कोई चिह्न नहीं लगाया जाएगा। उन्हें परीक्षा नियंत्रक या उसके नामित व्यक्ति को रसीद लेकर ही दिया जाएगा। लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए कुल चार सेट में तैयार प्रश्न पत्रों में से किन्हीं दो का ही प्रकाशन कराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक किसी विषय के दो प्रश्न पत्रों को बिना लिफाफा खोले ही चुनेंगे। उन्हें उसी रूप में दो अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेस को भेजा जाएगा। प्रिटिंग प्रेस की जिम्मेदारी होगी कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग रंग और गोपनीय कोड में प्रश्न पत्रों का पैकेट अपनी मुहर लगाकर तैयार करें। साथ ही उसकी गोपनीयता भी बरकरार बनाए रखे। किन मुद्दों पर विपक्ष रहेगा हमलवार विपक्ष सरकार को बहराइच दंगे, संभल हिंसा, मस्जिदों के सर्वे जैसे मुद्दों पर घेरेगा। सदन के अंदर भी उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाएगा। वक्फ अधिनियम में संशोधन सहित अन्य मुद्दों पर भी सरकार का विरोध करेगा। उधर, कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव भी किया जाना है। सपा ने अपने नेताओं के साथ रविवार शाम बैठक करके सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। 18 दिसंबर को पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 18 दिसंबर को विधानसभा वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। खन्ना ने 30 जुलाई को 12 हजार 909 करोड़ रुपए का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। इससे पहले 5 फरवरी, 2024 को 2024-25 के लिए 7 लाख 36 हजार 438 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। दूसरा अनुपूरक बजट का आकार 20 हजार करोड़ से अधिक हो सकता है। राहुल-प्रियंका को सदन से जवाब देंगे योगी वायनाड से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा के विशेष सत्र में यूपी की कानून व्यवस्था पर हमला बोला है। सीएम योगी विधानसभा सत्र को संबोधित करने के दौरान प्रियंका और राहुल के आरोपों का जवाब भी दे सकते हैं। विधानसभा में इस बार 9 नए चेहरे होंगे इस बार विधानसभा सत्र में 9 नए चेहरों की एंट्री होगी। भाजपा की तरफ से फूलपुर से दीपक पटेल, कुंदरकी से रामवीर सिंह, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य, खैर से सुरेंद्र दिलेर शामिल होंगे, जबकि मीरापुर से रालोद विधायक मिथलेश पाल रहेंगी। सपा की तरफ से सीसामऊ से नसीमा सोलंकी और करहल से तेज प्रताप यादव होंगे। ये सभी विधायक नौ उपचुनाव में जीते हैं। वहीं, संख्या बल को देखें तो इसमें भी बदलाव रहेगा। उपचुनाव के बाद अब सदन में भाजपा की संख्या 257 पहुंच गई है। समाजवादी पार्टी के 107, अपना दल (एस) के 13, रालोद के 9, सुभासपा के 6, निषाद पार्टी के 5, कांग्रेस के 2, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2 और बसपा के एक विधायक हैं। वहीं, अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट अभी खाली है। ———————- ये भी पढ़ें… विधानसभा में 10 अध्यादेश पेश किए जाएंगे:सिर्फ 4 दिन चलेगा सत्र, संभल-बहराइच हिंसा पर विपक्ष घेरेगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान 10 अहम अध्यादेश पेश किए जाएंगे। इसकी मंजूरी कार्य मंत्र समिति की बैठक में दी गई है।विधानमंडल का सत्र सिर्फ 4 दिन का होगा। यानी 19 दिसंबर तक चलेगा। इधर, सत्र के दौरान सपा-कांग्रेस बहराइच दंगे और संभल हिंसा पर सरकार को घेरेगी। वहीं, उपचुनाव में मिली भारी जीत के बाद योगी सरकार ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को बुलंद करते हुए विपक्ष पर हमलावर होगी। लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका के यूपी को लेकर उठाए सवालों का सीएम योगी विधानसभा से जवाब दे सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…