Drishyamindia

यूपी की बड़ी खबरें:आगरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष की दावेदारी में मारपीट, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और बेल्टें

Advertisement

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शनिवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष की दावेदारी के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मंडल अध्यक्ष की दावेदारी करने पर दूसरे पक्ष ने दावेदार को जमकर पीटा। इसमें एक पक्ष पूर्व विधायक के समर्थक तो दूसरा पक्ष वर्तमान विधायक का समर्थक बताया गया है। मारपीट उस समय हुई जब एत्माद्दौला के नुनिहाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष की दावेदारी के लिए भाजपा कार्यालय पर बैठक चल रही थी। इसमें पिंटू गुप्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। वहां पर सुशील नगर निवासी गौरव शर्मा भी पर्चा दाखिल करने पहुंचा थे। आरोप है कि पर्चा दाखिल करने के बाद जैसे ही वो बाहर निकला तो सौरभ ठाकुर, सचिन भदौरिया व उसके साथियों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से पीटा। बेल्टों से मारा। सीने पर लात रखकर गर्दन दबाने लगे। जैसे-तैसे धक्का मारकर अपनी जान बचाई। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। मारपीट के सीसीटीवी भी सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर कानपुर मेगा लेदर क्लस्टर की जमीन संबंधी 26 फाइलें गायब:गलत रिपोर्ट लगाकर रिजेक्ट की जाती रहीं, डीएम ने दोबारा सत्यापन के दिए निर्देश रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की जमीन संबंधी 26 फाइलें गायब हो गई हैं। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद तहसील में कर्मचारियों का खेल पकड़ में आया। इस मामले में अनाधिकृत रूप से तहसील सदर न्यायालय का काम संभाल रहीं अंजलि श्रीवास्तव को पेशकार पद से हटाने के बाद एसडीएम सदर को दोबारा जमीन का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह में जमीन का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गई है। ​​​​​​​ रमईपुर के पास 120 बीघा जमीन पर मेगा लेदर क्लस्टर के लिए जमीन खरीदने की 12 साल से कवायद चल रही है। करीब 100 बीघा जमीन खरीदी जा चुकी है। 11 बीघा जमीन सपई और कड़री चंपतपुर गांव के अनुसूचित जाति के लोगों से खरीदी जानी थी, जिसे खरीदने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी थी। पढ़ें पूरी खबर रामवीर बोले-संभल मस्जिद पर महंत से रिजवान ने कराया दावा:कुंदरकी उपचुनाव में मुस्लिमों को BJP से दूर करने के लिए साजिश रची गई थी 60 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त कराने वाले भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने संभल हिंसा को लेकर नया खुलासा किया है। रामवीर ने दावा किया है कि संभल हिंसा की नींव कुंदरकी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने रखी थी। रिजवान का मकसद कुंदरकी उपचुनाव में वोटिंग से पहले दंगा भड़काकर वोटों का ध्रुवीकरण करना था। कुंदरकी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि संभल कोर्ट में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए जो दावा कोर्ट में पेश किया गया है, उसके पीछे हाजी रिजवान हैं। ये दावा हाजी रिजवान ने ही कोर्ट में डलवाया था। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े